गहलोत और पायलट के बीच मतभेद सरकार के कामकाज पर नजर आने लगा है

  • गहलोत और पायलट की खींचतान का असर प्रशासनिक कामकाज पर नज़र आने लगा हैं, अफसरों को नहीं मिल रही पोस्टिंग.
  • गहलोत फिलहाल राजनीतिक जोड़तोड़ में लगे हुए हैं इसलिए लंबे समय से प्रशासनिक फेरबदल टालते जा रहे है.
  • राजस्थान सरकार के समाने दो मुश्किले है, एक अधिकारियों की कमी और दूसरी तरफ एपीओ और आरएएस के अधिकारियों को पोस्टिंग नहीं दे पाना.

    यह भी पढ़ें: वसुंधरा राजे पर निशाना साधाते हुए सांसद हनुमान बेनीवाल ने उन्हें बताया 'नागिन'
  • पांच साल से खनन घोटाले का केंद्र बने राज्य के खान विभाग में तो प्रमुख सचिव से लेकर उप सचिव तक के महत्वपूर्ण पद खाली होने से कई महत्वपूर्ण निर्णय नहीं हो पा रहे है.
     
  • गहलोत और पायलट के बीच मतभेद को लेकर अधिकारियों का कहना है कि हमें तो सरकार भूल ही गई है.

More videos

See All