बंदूक की नोक पर कश्‍मीरियों को भड़का रहे हैं आतंकी: आर्मी चीफ जनरल रावत

  • सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने कहा है कि आतंकी कश्‍मीर के लोगों को बंदूक की नोक पर भड़काने की कोशिश करने का निरंतर प्रयास क्र रहे हैं.
  • रावत ने कहा कि जब तक यह खतरा बरकरार रहेगा, घाटी में सेना तैनात रहेगी. 
  • पिछले दिनों कश्मीरी लोगों के आतंकी संगठनों के साथ जुड़ने की रिपोर्ट्स भी सामने आईं हैं, जिसपर पुलिस अधिकारियों का कहना है कि बड़े पैमाने पर ऐसा कुछ नहीं हो रहा है.
  • हाल ही में LoC पर PoK के लोगों ने विरोध-प्रदर्शन किया, विरोधी गुट नौशेरा में भारतीय पोस्‍ट्स की तरफ बढ़ने लगा तो उन्‍हें चेतावनी के रूप में गोलीबारी कर भगाया गया.
  • बताते चलें कि अनुच्छेद 370 को रद्द कर जम्मू एवं कश्मीर का विशेष राज्य का दर्जा खत्म कर दिया गया, और उसके बाद पांच अगस्त से ही घाटी में सुरक्षा-व्यवस्था काफी चुस्त कर दी गई है. वहां व्यापक रूप से प्रतिबंध लगाए गए हैं.

More videos

See All