टेट पास बीएड बेरोजगारोंं ने मनप्रीत बादल के कार्यालय के बाहर प्रदर्शन, पुलिस ने खदेड़ा

रोपड़ जेल में बंद बेरोजगार बीएड अध्यापकों की रिहाई और रोजगार की मांग को लेकर टेट पास बीएड बेरोजगार शिक्षकों ने रविवार को वित्तमंत्री मनप्रीत सिंह बादल के पंचायत भवन स्थित कार्यालय के निकट प्रदर्शन किया। मौके पर केवल दो पुलिसकर्मी तैनात थे। प्रदर्शनकारी जबरन करीब डेढ सौ मीटर की दूरी पर लगाए बेरिकेड्स को हटाते हुए दफ्तर से महज 50 गज की दूरी पर पहुंच गए।
पंजाब में AAP की कलह नहीं हो रही खत्म, अरोड़ा ने भगवंत मान को लिखा पत्र
पुलिसकर्मियों के बार-बार मनाने पर भी वे वहीं धरने पर बैठ गए और राज्य सरकार, मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह, शिक्षा मंत्री विजय इंद्र सिगला, वित्तमंत्री मनप्रीत सिंह बादल के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। इसके बाद मौके पर डीएसपी गुरजीत सिंह रोमाणा पुलिस बल के साथ पहुंचे और धरने पर बैठे हुए प्रदर्शनकारियों को खदेड़ा। बेरिकेड्स से बाहर निकालने के उपरांत प्रदर्शन कारियों ने सरकार का पुतला फूंका।

More videos

See All