सरकार के 100 दिनः जावड़ेकर बोले- मौजूदा आर्थिक हालात टेंपरेरी, डरें नहीं

मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के 100 दिन पूरा होने पर केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दुनियाभर में भारत की साख बढ़ी है. कश्मीर मामले पर पाकिस्तान दुनिया में अलग-थलग पड़ गया है. प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, शायद ही किसी सरकार में इतने कार्य कभी 100 दिन में हुए हों. उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370, 5 ट्रिलियन इकोनॉमी बनाने का फैसला, किसानों को पेंशन इन सब योजनाओं की तैयारी चुनाव के पहले ही शुरू कर दी गई थी.
रोहतक में बोले मोदी- सरकार के 100 दिन विकास और देश में परिवर्तन के रहे
इस मौके पर केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावेड़कर ने सफलताओं पर किताब जारी की, लेकिन प्रेस कॉन्फ्रेंस में सरकार को अर्थव्यवस्था के सवालों ने सबसे ज्यादा बेचैन किया. खस्ताहाल अर्थव्यवस्था के सवाल पर प्रकाश जावेड़कर ने कहा कि यह माहौल टेंपरेरी है क्योंकि भारत की बुनियादी अर्थव्यवस्था मजबूत है. वहीं, एफडीआई के सवाल पर जवाब देते हुए जावड़ेकर ने कहा कि भारत में एफडीआई आने की संख्या चीन के मुकाबले बेहतर है. अर्थव्यवस्था पर सरकार के दावों को लेकर आजतक द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, 'मौजूदा आर्थिक हालात टेंपरेरी है और इससे पैनिक होने की जरूरत नहीं है.'

More videos

See All