फिर बौखलाया पाक, राष्ट्रपति कोविंद को इस्तेमाल नहीं करने देगा एयरस्पेस

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाये जाने के बाद बुरी तरह बौखलाये पाकिस्तान ने कहा है कि वह भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को अपने एयरस्पेस का इस्तेमाल नहीं करने देगा। इसी साल जून में जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बिश्केक में शंघाई सहयोग संगठन की एक बैठक में शिरकत करने के लिए जाना था तब भी पाकिस्तान ने एयरस्पेस खोलने को लेकर तेवर दिखाये थे। लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने पाकिस्तान के एयरस्पेस से न गुजरने का करने का फ़ैसला किया था और वह ओमान, इरान के रास्ते से होते हुए बिश्केक पहुंचे थे। 
पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद क़ुरैशी ने पाकिस्तान के टीवी चैनल पीटीवी को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने इस फैसले को स्वीकृति दी है। पुलवामा हमले के बाद जब भारत ने पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकवादी संगठन जैश-ए-मुहम्मद के ठिकानों पर बमबारी की थी तो तब भी पाकिस्तान ने 26 फ़रवरी को अपना एयरस्पेस बंद कर दिया था। पुलवामा हमले में भारत के 40 जवान शहीद हो गए थे। 
मोदी सरकार 2.0 के 100 दिन, अमित शाह ने गिनाए 3 अहम फैसले
जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाने के मुद्दे को इमरान ख़ान दुनिया के कई देशों के पास गये लेकिन जब उन्हें सफलता नहीं मिली तो उन्होंने भारत के ख़िलाफ़ नफ़रत भरे ट्ववीट करने शुरू कर दिए। इसके बाद हताशा में उन्होंने भारत को परमाणु युद्ध की चेतावनी दे डाली। लेकिन बाद में उनके ही विदेश मंत्रालय ने इसका खंडन कर दिया। 

More videos

See All