मनकोटिया बोले, दस वर्ष के खर्च पर सरकार श्वेत पत्र जारी करे, जनता को है जानने का हक

  • प्रदेश आज आर्थिक संकट के पहाड़ पर खड़ा है, लेकिन इस संकट से निपटने के लिए न तो कांग्रेस ने कोई कदम पहले उठाए और न ही अब भाजपा इसके प्रति कहीं गंभीर दिख रही है।
  • माननीयों के यात्रा भत्तों की बढ़ोतरी को लेकर बवाल मचा हुआ है, लेकिन इससे गंभीर मामला प्रदेश पर बढ़ रहे कर्ज के बोझ का है। फिजूलखर्ची को लेकर कांग्रेस जिस तरह आगे बढ़ी थी तो अब भाजपा सरकार भी उसी राह पर आगे है।
  • धर्मशाला में आयोजित एक पत्रकार सम्मेलन में पूर्व मंत्री मेजर विजय सिंह मनकोटिया ने कहा कि कांंग्रेस सरकार के समय से ही यात्रा भत्तों के नाम पर पैसे लिए गए और अब यह आगे भी होने वाला है।
  • मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मांग उठाई कि वह प्रदेश में पिछले दस वर्षों में किए गए आय-व्यय को लेकर एक श्वेत पत्र भी जारी करे, ताकि लोगों को भी सच्चाई का पता चल सके कि सरकार को किन साधनों से कितनी आय हुई और कितना व्यय कहां पर किया गया। उन्होने कहा कि यह पैसा जनता का है और उसे भी यह जानने का पूरा हक है।

More videos

See All