गहलोत सरकार की मंत्रियों के विदेश दौरों को लेकर सख्ती
- राजस्थान सरकार में मंत्रियों को विदेश दौरे से पहले लेनी होगी मुख्यमंत्री की अनुमति.
- कैबिनेट मंत्री और राज्यमंत्री को 15 दिन से ज्यादा की विदेश यात्रा की अनुमति नहीं.
- मंत्रियों को सप्ताह के पहले 3 दिन (सोमवार, मंगलवार और बुधवार) को जयपुर मुख्यालय पर ही रहना होगा.
- विदेश यात्रा से पहले उसका उद्देश्य, विवरण और व्यय की जानकारी सहित सभी आवश्यक विवरण पहले से ही प्रेषित करने होगें.
- पिछले दिनों केंद्र सरकार ने बिना प्रक्रिया के विदेश दौरों पर जाने पर नाराजगी जताई थी.
यह भी पढ़ें: वसुंधरा राजे पर निशाना साधाते हुए सांसद हनुमान बेनीवाल ने उन्हें बताया 'नागिन'