पूर्व विधायक अमित जोगी ने हाईकोर्ट में लगाई जमानत के लिए अर्जी

 छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी (Former CM Ajit Jogi ) के बेटे और मरवाही (Marwahi) के पूर्व विधायक अमित जोगी (Former Mla Amit Jogi) ने जमानत के लिए हाईकोर्ट (High Court) में आवेदन (Application) दिया है.
10 सितंबर के बाद प्रचार पकड़ेगा जोर, BJP के ये स्टार प्रचारक संभालेंगे मैदान
दरअसल, पेंड्रा रोड के एडिशनल सेशन जज (Additional Sessions Judge) ने अमित जोगी की जमानत अर्जी (Bail application) को खारिज कर दिया था. इसके बाद अमित जोगी ने हाईकोर्ट में जमानत के लिए याचिका (Petition) दाखिल की है.
बीजेपी की समीरा पैकरा ने अमित जोगी के खिलाफ हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की थी. याचिका में समीरा ने विधानसभा चुनाव में अमित जोगी के अलग-अलग जन्म तिथि के दस्तावेज सामने आने की बात बताई थी. दरअसल, विधानसभा चुनाव लड़ने के समय यानी 28 दिसंबर 2013 को अमित जोगी ने जाति प्रमाण पत्र (caste certificate) बनवाने के लिए पटवारी के पास प्रतिवेदन (Report) जमा किया था.

More videos

See All