
'भारत और Far East का रिश्ता बहुत पुराना'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को रूस स्थित व्लादिवस्तोक में आयोजित ईस्टर्न इकॉनमिक फोरम को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि 'व्लादिवस्तोक के शांत और प्रकाशमय वातावरण में आपके साथ संवाद करना एक सुखद अनुभव है.' पीएम ने कहा कि 'भारत और Far East का रिश्ता आज का नहीं बहुत पुराना है. भारत वह पहला देश है जिसने व्लादिवस्तोक में अपना कांसुलेट खोला. तब भी और उससे पहले भी भारत और रूस के बीच बहुत भरोसा था.'





























































