मंगोलिया में आयोजित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लेंगे उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी

बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी को मंगोलिया में 6-7-8 सितंबर, 2019 को आयोजित ‘हिंदू-बौद्ध धर्मों की वैश्विक पहलः ‘संघर्ष का परिहार एवं पर्यावरण चेतना’ विषयक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा भारतीय प्रतिनिधिमंडल का सदस्य मनोनीत किया गया है. इस अवसर पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, दलाई लामा एवं मंगोलिया के पूर्व राष्ट्रपति द्वारा प्रदत्त भगवान बुद्ध की प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा भी की जायेंगी.
RJD नेता तेजस्वी ने उपमुख्यमंत्री के पिछले साल के बयान को लेकर मुख्यमंत्री पर साधा निशाना, कहा

ज्ञातव्य है कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे की पहल पर हिंदू और बौद्ध धर्म के आध्यात्मिक उपदेशों द्वारा विश्व की वर्तमन चुनौतियों का मुकाबला करने के उद्देश्य से जापान, यांगून के बाद मंगोलिया में यह तीसरा संवाद आयोजित किया जा रहा है. इस सम्मेलन में मंगोलिया, श्रीलंका, नेपाल, जापान, मलेशिया, थाईलैंड, म्यानमार, कम्बोडिया आदि एक दर्जन बौद्ध धर्मावलम्बी देशों के प्रतिनिधि भाग लेंगे. सम्मेलन को आर्ट आॅफ लिविंग के श्री श्री रविशंकर जी, मंगोलिया के प्रधानमंत्री, स्वामी अवधेशानंद गिरि जी महाराज, चिन्मयानन्द मिशन, श्री गुरुमूर्ति आदि हिन्दू और बौद्ध धर्मों के विद्वान संबोधित करेंगे.

More videos

See All