RJD नेता तेजस्वी ने उपमुख्यमंत्री के पिछले साल के बयान को लेकर मुख्यमंत्री पर साधा निशाना, कहा

आरजेडी नेता व बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार में बढ़ते अपराध और कानून-व्यवस्था को लेकर उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के पिछले साल के बयान को दोहराते हुए मुख्यमंत्री पर निशाना साधा है. तेजस्वी यादव ने बुधवार को ट्वीट कर लिखा, ''बिहार में चहुंओर हाहाकार, हत्या, दुराचार, चीत्कार, बलात्कार, शहर में दहशत, गांव में खौफ, दिन में औसतन 50 मर्डर, सीएम मस्त, कानून व्यवस्था पस्त. मुख्यमंत्री जी, अपराधी आपको खुली चुनौती दे रहे हैं. पितृपक्ष आनेवाला है. अपने डिप्टी सुशील मोदी से अपराधियों को विनती करवा दिजीए.''
उपेंद्र कुशवाहा का बड़ा फैसला: हरियाणा, दिल्ली व झारखंड में भी विधानसभा चुनाव लड़ेगी RLSP
वर्ष 2018 में पितृपक्ष शुरू होने के पहले उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने गया में अपराधियों से हाथ जोड़ कर अपील करते हुए कहा था कि पितृपक्ष में कम-से-कम ये काम न करें. सुशील मोदी ने कहा, ''मैं अपराधियों से हाथ जोड़ कर आग्रह करूंगा कि कम-से-कम पितृपक्ष में छोड़ दीजिए. बाकी दिन तो आप कोई मना करे ना करे, कुछ ना कुछ करते रहते हैं और पुलिस वाले लगे रहते हैं. लेकिन, कम-से-कम ये 15-16 दिन, ये जो धार्मिक उत्सव है, इस उत्सव में कोई एक काम ऐसा मत करिए, जिससे बिहार की प्रतिष्ठा, गयाजी की प्रतिष्ठा को नुकसान हो और यहां आनेवाले लोगों को शिकायत करने का मौका मिले.''

More videos

See All