दिन में भूपेश के खिलाफ प्रदर्शन- शाम को ताम्रध्वज के भांजे…प्रदीप साहू और भांचा ग्रुप के खिलाफ कांग्रेसियों ने खोला मोर्चा!

नेता हो तो प्रदीप साहू जैसा, जो दिन में भूपेश बघेल मुर्दाबाद के नारे के साथ उनका पुतला जलाने की कोशिश करता है और शाम होते ही गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के बंगले उनके भांजा बनकर लोगों के काम कराता है.‘ इन्हीं व्यंगात्मक शब्दों के साथ कांग्रेस के नेताओं ने कांग्रेस के प्रभारी महासचिव पीएल पुनिया से जोगी कांग्रेस के छात्र संगठन के कार्यकारी प्रदेश अध्य़क्ष प्रदीप साहू और उसके साथियों की शिकायत की. सूत्रों के मुताबिक पुनिया ने कांग्रेसियों की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
शिकायत करने वाले कांग्रेसियों का गुस्सा इस बात को भड़का था कि अमित जोगी के समर्थन में भूपेश बघेल के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले प्रदीप साहू गृहमंत्री के बंगले में अपने बड़े भाई और भाजपाई सहयोगियों के साथ भांजा ग्रुप बनाकर सक्रिय हैं. बताया जाता है कि प्रदीप साहू रिश्ते में ताम्रध्वज साहू के भांजे लगते हैं.
बताया जाता है कि बंगले में प्रदीप साहू और उसके भाई की डायरेक्ट एंट्री से कांग्रेसी शुरु से ही खफा थे. लेकिन ताम्रध्वज साहू से उसके रिश्ते की वजह से वे चुप थे. लेकिन जब प्रदीप साहू ने जेसीसी सुप्रीमो अजीत जोगी के खिलाफ हाईपावर कमेटी की रिपोर्ट और अमित जोगी की गिरफ्तारी के बाद जब मुख्यमंत्री भूपेश के खिलाफ प्रदर्शन किया तो उन्होंने पुनिया के सामने इनके खिलाफ सारा गुस्सा उड़ेल दिया. कांग्रेसियों ने पुनिया से प्रदीप साहू के साथ उनके बड़े भाई कृष्णकांत साहू की भी जमकर शिकायत की गई.