jagran

अरोड़ा को नोटिस जारी करने वाले बीर के खिलाफ ही 'आप' ने किया नोटिस जारी

आम आदमी पार्टी के विधायक अमन अरोड़ा के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी करने वाले पार्टी नेता व पूर्व ब्यूरोक्रेट जसबीर सिंह बीर के खिलाफ ही कारण बताओ नोटिस जारी करने का पार्टी ने फैसला लिया है। अरोड़ा ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी के मामले में अपनी पार्टी के विधायकों को सलाह दी थी। इसको लेेेेकर जसबीर सिंह बीर ने उन्हें पार्टी के खिलाफ कार्यवाही करने संंबंधी नोटिस जारी कर दिया। बीर नेे अपने आपको पार्टी की अनुशासन कमेटी का चेयरमैन बताया था।
आम आदमी पार्टी ने इसका कड़ा नोटिस लिया। पार्टी की मुख्य प्रवक्ता और विधायक प्रो. बलजिन्दर कौर व कुलतार सिंह संधवां ने बताया कि जसबीर सिंह बीर सोमवार को फोन पर हुई कान्फ्रेंस काल केे दौरान राज्य अध्यक्ष और सांसद भगवंत मान, कोर कमेटी चेयरमैन प्रिंसिपल बुद्धराम और विपक्ष के नेता हरपाल सिंह चीमा व बाकी सदस्यों ने अमन अरोड़ा के बारे में प्रकाशित खबरों का खंडन करते हुए कहा कि जसबीर सिंह बीर न तो अनुशासन कमेटी के चेयरमैन हैं और न ही पिछले लंबे समय से पार्टी में सरगरम हैं। बीर ने किस हैसियत से अमन अरोड़ा को लेकर अनुशासन कमेटी की 6 सितंंबर को बैठक बुलाने का फैसला कर लिया, इस संबंधी जसबीर सिंह बीर को पार्टी के संबंधित प्लेटफार्म पर स्पष्टीकरण देना पड़ेगा। 

More videos

See All