अमित जोगी की गिरफ्तारी के बाद पूर्व CM अजीत जोगी ने कहा, यहां कानून नहीं जंगलराज है

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी (Ajit Jogi) के बेटे अमित जोगी (Amit Jogi) को पुलिस ने हिरास में ले लिया है. जोगी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी पर चुनाव के दौरान अपनी नागरिकता (Citizenship) को लेकर गलत जानकारी देने का आरोप लगा है. जानकारी के मुताबिक मरवाही (Marvahi) सदन से पुलिस ने जूनियर जोगी को हिरासत में लिया है. मालूम हो कि सोमवार को समीरा पैकरा सहित मरवाही के आदिवासियों ने अमित जोगी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बिलासपुर (Bilaspur) एसपी ऑफिस का घेराव भी किया था. साथ ही अमित जोगी के खिलाफ गौरेला में 420 का मामला सभी दर्ज है. बताया जा रहा है कि अमित जोगी को गौरेला (Gaurella) लाया जा सकता है और पुलिस कोर्ट में पेश भी कर सकती है. वहीं इस पूरे मसले पर जेसीसी जे (JCC J) प्रवक्ता इकबाल अहमद रिजवी का कहना है कि दंतेवाड़ा उपचुनाव में दबाव बनाने के लिए अमीत जोगी की गिरफ्तारी की गई है. कांग्रेस सरकार बदलापुर की राजनीति कर रही है.

More videos

See All