हर साल ‘सावन-भादो में मंदी’ पर घिरे सुशील मोदी

‘सावन-भादो में मंदी’ वाले बयान पर उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी को राजद और कांग्रेस ने घेरने की कोशिश की. मोदी ने कहा था कि हर साल सावन-भादो में मंदी रहती है. इस पर राजद सांसद मनोज झा और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ मदन मोहन झा ने उन पर तीखे हमले किये. 
सोशल मीडिया पर भी वह विपक्ष के निशाने पर रहे. दूसरी ओर विपक्ष के हमले से बेखबर सुशील कुमार मोदी ने सोमवार को फिर कहा कि मंदी के बहाने पूरे देश में  निराशा का माहौल बनाने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि जल्द ही मंदी के बादल छट जायेंगे. मोदी ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस को 1991, 2008 और 2013 की  दुर्दशा भी याद कर  लेनी चाहिए. 
हर साल ‘सावन-भादो में मंदी’ पर घिरे सुशील मोदी
2013 में विकास दर 4.5% तक गिर गयी थी,  जबकि चालू वित्तीय  वर्ष की पहली तिमाही में यह 5% है. उन्होंने तर्क दिया कि केंद्र  सरकार ने चौतरफा उपाय शुरू कर दिया है. 10 बैंकों का  विलय भी इसी का  हिस्सा है. केंद्रीय वित्त मंत्री ने आश्वस्त किया है कि किसी की  नौकरी नहीं  जायेगी. 

More videos

See All