Molitics Logo

Cats Employees अपने हक़ों का पैसा मांग रहे हैं लेकिन CM Arvind Kejriwal यह देने में भी नाकाम है।

चुनाव से पहले तो केजरीवाल ने वादा किया था कि ठेकेदारी प्रथा खत्म होगी। लेकिन कर्मचारियों का कहना है कि अब अरविंद केजरीवाल कैट्‍स एम्बुलेंस को भ्रष्टाचार आरोपी ठेकेदार को देने के लिए क्यों अड़े हैं? अभी जिस नई कंपनी को ठेका दिया गया है वो कई राज्यों में ब्लैक लिस्टेड है।