prabhatkhabar

झारखंड में महागठबंधन बेपटरी : सीटें बंटी नहीं, जारी हो रहे घोषणा पत्र

महागठबंधन का स्वरूप अब तक तय नहीं हुआ है़   कांग्रेस-झामुमो की अलग-अलग राह है़   झाविमो की भागीदारी तय नहीं है. राजद की कोई सुन नहीं रहा, लेकिन चाहिए 10 से 12 सीटें. इस तरह महागठबंधन बेपटरी है, लेकिन इसके घटक दल घोषणा पत्र जारी कर रहे हैं.
कौन किस सीट से चुनाव लड़ेगा, अभी तय नहीं हुआ है़   दूसरी ओर जनता के बीच घोषणाएं कर रहे हैं. यूपीए के घटक दल सरकार बनने की सूरत में भावी कार्यक्रम बता रहे हैं. राजद ने तो पिछले दिनों अपना संकल्प पत्र जारी भी कर दिया. झामुमो बदलाव यात्रा पर निकला है़  झामुमो नेता हेमंत सोरेन महिलाओं और ओबीसी को आरक्षण देने से लेकर आवास योजनाओं की घोषणा कर रहे है़ं  कांग्रेस में घोषणा पत्र ड्राफ्ट कमेटी बनाने की तैयारी है़  
साझा घोषणा पत्र की कोई नहीं कर रहा है बात : लोकसभा चुनाव के दौरान विधानसभा में गठबंधन को लेकर चर्चा हुई थी़   इसमें साझा घोषणा पत्र बनाने को लेकर भी बात हुई थी़   लेकिल यूपीए के घटक दलों के बीच अब साझा घोषणा पत्र को लेकर कहीं कोई चर्चा नहीं हो रही है़   
यूपीए के दल अलग-अलग घोषणा कर रहे है़ं   अकेले चुनावी एजेंडे तय किये जा रहे है़ं   साझा घोषणा पत्र को लेकर यूपीए के अंदर कोई कमेटी बनाने की भी बात सामने नहीं आयी है़  
राजद की बड़ी घोषणा : लड़की की शादी के लिए 15 ग्राम सोना, प्राइवेट में भी आरक्षण  : राजद ने संकल्प पत्र जारी कर कहा है कि झारखंड में राजद की सरकार बनी तो गरीब परिवार की प्रत्येक लड़की की शादी में 15 ग्राम सोना दिया जायेगा़  
वहीं,   मैट्रिक पास बेरोजगारों को प्रतिमाह दो हजार रुपये भत्ता दिया जायेगा. प्रदेश अध्यक्ष अभय सिंह ने आवास योजना के तहत 1.45 लाख की राशि को बढ़ा कर 2.60 लाख करने की बात कही है़  चेक डैम बनाने से लेकर पिछड़े, अल्पसंख्यक और एससी को ठेकेदारी में भी आरक्षण करने की बात कही है़  प्राइवेट सेक्टर में आरक्षण देने जैसी बड़ी घोषणा अभी से की जा रही है़  
झामुमो आया तो बढ़ायेंगे आरक्षण की सीमा : झामुमो राज्य में आरक्षण की सीमा को बढ़ायेगा़   बदलाव यात्रा के क्रम  में आम लोगों के बीच घोषणा की जा रही है़   सरकारी नौकरियों में महिलाओं को  50 प्रतिशत और पिछड़ों के आरक्षण को बढ़ाने का भरोसा दिलाया जा रहा है़   इसके  साथ ही वर्तमान आवास योजना में भी राशि बढ़ाने का दावा किया जा रहा है़ 
विरोध करना कब से लोकतंत्र और देश विरोधी हो गया?
ड्राफ्ट कमेटी बनाने की तैयारी में कांग्रेस
प्रदेश कांग्रेस के नये अध्यक्ष रामेश्वर उरांव नये सिरे से कमेटी बनाने की तैयारी में है़ं    घोषणा पत्र ड्राफ्ट कमेटी में वही पुराने चेहरे रहने की उम्मीद है़  पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान जारी किये गये घोषणा पत्र में कट एंड पेस्ट के साथ नया घोषणा पत्र तैयार करने पुरानी परंपरा को आगे बढ़ाया जायेगा़

More videos

See All