jagran

एनआरसी पर ममता ने साधा निशाना, कहा-सभी भारतीय नागरिकों को मिले न्याय

पश्चिम बंगाल की सीएम व टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने कहा कि गोरखा समुदाय के एक लाख लोगों को एनआरसी (नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन ऑफ इंडिया) सूची से बाहर रखा गया है। टीएमसी सुप्रीमो ने कहा कि सभी भारतीय भाइयों और बहनों को न्याय मिलना चाहिए। ममता ने कहा कि हम यह देखकर हैरान हैं कि एक लाख से अधिक गोरखा लोगों के नाम सूची से बाहर कर दिए गए हैं।
ममता ने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति फखरुद्दीन अली अहमद के परिवार के सदस्यों सहित हजारों भारतीयों के नाम एनआरसी सूची से बाहर रखे गए हैं। इस सूची में शामिल करने के लिए कुल 3,30,27,661 लोगों ने आवेदन किया था। उनमें से, 19,06,657 को बाहर रखा गया था। ममता ने कहा कि सरकार को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि वास्तविक भारतीयों को छोड़ा नहीं जाता है और सभी वास्तविक भारतीय भाइयों और बहनों के साथ न्याय किया जाता है।

More videos

See All