कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश व शशि थरूर के बाद गुजरात के कांग्रेस विधायक प्रद्युमन सिंह जाडेजा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व भाजपा सरकार की प्रशंसा की है। जाडेजा ने कहा कि भाजपा सरकार विकास के अच्छे काम कर रही है।
गुजरात में जमीन विवाद को लेकर कांग्रेस विधायक कांतिभाई परमार पर हमलास्वामी नारायण मंदिर भुज में आयोजित एक कार्यक्रम में कांग्रेस विधायक जाडेजा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा जनहित के अच्छे काम कर रही है। कच्छ में अकाल के दौरान भाजपा सरकार ने सराहनीय काम किया। जाडेजा ने कहा कि कुछ लोगों को काम नहीं करना होता तो वे टाइम पास करते रहते हैं, सालों तक ऐसा होता रहा, लेकिन भाजपा सरकार अब जनता के हित में अच्छा काम कर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें भाजपा या कांग्रेस से कोई मतलब नहीं, बस जनता के काम होने चाहिए। जो भी जनता के काम करेगा, उसकी तारीफ भी करनी चाहिए।