04 सितंबर से हिसार से चंडीगढ़ के लिए भरे उड़ान, लेकिन यूं उम्मीदों को लग सकता झटका

तीन सितंबर को सीएम द्वारा उद्घाटन करने के बाद अगले दिन ही हिसार के लोग चंडीगढ़ के लिए हवाई यात्रा कर सकेंगे। शुरुआत में सात सीटर विमान उड़ाए जाएंगे और यात्रियों की बुकिंग के आधार पर अगले 15 दिन में 18 सीटर विमान आएगा। विधायक डॉ. कमल गुप्ता ने बताया कि तीन सितंबर को मुख्यमंत्री मनोहर लाल पहली उड़ान का शुभारंभ करेंगे। वे स्वयं तीन सितंबर को सुबह साढ़े नौ बजे पहली फ्लाइट से चंडीगढ़ के लिए रवाना होंगे। इस दौरान सात सीटर विमान में सिविल एविएशन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव व अन्य अधिकारी व मंत्री भी रहेंगे। हालांकि पब्लिक के लिए हवाई सेवा शुरू करने को लेकर अधिकारी कुछ नहीं बोल रहे हैं। 
कैबिनेट का फैसला- हर मेडल की मिलेगी पूरी राशि, सब जूनियर-जूनियर का कैश अवॉर्ड बढ़ाया

विधायक गुप्ता ने बताया कि यह एयरपोर्ट आने वाले समय में देश का सबसे बड़ा एयरपोर्ट होगा। पहले फेज का काम पूरा होने के बाद करीब डेढ़ साल बाद एयरपोर्ट का दूसरा फेज शुरू होगा और उसके तहत हवाई पट्टी को 11 हजार फुट किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस फेज के तहत हिसार एयरपोर्ट पर नाइट लैंडिंग सुविधाएं, एमआरओ यानी मेंटेनेंस एंड रिपेयरिंग आदि का काम भी शुरू हो जाएगा। इसके बाद यहां एक एविएशन स्कूल भी खोला जाएगा, जिसमें युवाओं को जहाज उड़ाने की ट्रेनिंग दी जाएगी। 

More videos

See All