दंतेवाड़ा उपचुनाव के लिए देवती कर्मा होंगी कांग्रेस की उम्मीदवार

दंतेवाड़ा उपचुनाव  के लिए कांग्रेस ने अपने उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है. जानकारी के मुताबिक दिल्ली में पार्टी हाईकमान में हुए मंथन के बाद देवती कर्मा के नाम पर कांग्रेस ने मुहर लगा दी है. देवती कर्मा  कांग्रेस  के दिवंगत नेता महेन्द्र कर्मा की पत्नी और पूर्व विधायक हैं. एआईसीसी  से उनके नाम पर मुहर लग गई है. प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया ने भी ये जानकारी दी है.  बता दें कि उपचुनाव  की घोषणा के बाद मंगलवार को देवती कर्मा सीएम भूपेश बघेल  से मिलने सीएम हाउस रायपुर पहुंची थीं. ऐसे में उपचुनाव में देवती कर्मा को ही प्रत्याशी बनाए जाने की अटकलें शुरू हो गई थी.
ब्रेस्ट कैंसर से लड़ते नक्सल इलाके में 11 सालों से कर रहीं ये काम, मिला CM भूपेश बघेल से सम्मान

बता दें कि दंतेवाड़ा  विधानसभा क्षेत्र के विधायक भीमा मंडावी  की हत्या के बाद से वहां की सीट खाली है. निर्वाचन आयोग ने दंतेवाड़ा सीट पर उपचुनाव का ऐलान कर दिया है. 23 सितंबर को  वोटिंग और 27 सिंतबर को रिजल्ट आएंगे. 28 अगस्त को उपचुनाव को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया. बता दें कि देवती कर्मा साल 2013 के विधानसभा चुनाव में जीत के साथ पहली बार विधायक बनीं. इसके बाद साल 2018 के चुनाव में बीजेपी के भीमा मंडावी से चुनाव हार गईं थीं.

More videos

See All