हुड्डा के बाद अब किरण चौधरी ने की सोनिया गांधी से मुलाकात, हरियाणा चुनाव को लेकर हुई चर्चा

हरियाणा में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर गुटबाजी को खत्म करने के लिए कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी पूरा प्रयास कर रही हैं। इसी बीच शुक्रवार को कांग्रेस विधायक दल की नेता किरण चौधरी ने सोनिया गांधी से मुलाकात की। मुलाकात के बाद चौधरी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि सोनिया गांधी पार्टी की अध्यक्ष हैं। वो पहले भी कई बार सोनिया गांधी से मिल चुकी हैं, इसमें कोई नई बात नहीं हैं। वहीं जब किरण चौधरी से हरियाणा कांग्रेस में जारी गुटबाजी और प्रदेश नेतृत्व के बदलाव पर सवाल किया गया तो किरण चौधरी ने कहा कि प्रदेश के हालात और विधानसभा चुनाव को लेकर ये मुलाकात की गई।
PM मोदी ने VC से किया हेल्थ एवं वेलनेस केंद्रों का उद्घाटन, CM मनोहर लाल को दी ये सलाह
तंवर को हटाए जाने की चर्चा गर्म
जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं कांग्रेस में गुटबाजी खुलकर सामने आ रही है। हुड्डा खेमा कतई नहीं चाहता कि अशोक तंवर प्रदेशाध्यक्ष बने रहें लेकिन आला कमान हुड्डा की रैली से नाखुश होकर तंवर को प्रदेशाध्यक्ष पद से हटाने के मूड में नहीं है। वहीं चर्चा यह भी है कि कुमारी सैलजा, दीपेंद्र हुड्डा या कैप्टन अजय यादव को आगामी विधानसभा चुनाव की कमान मिल सकती है लेकिन तंवर प्रदेशाध्यक्ष बदले जाने की चर्चा को साफ इनकार कर चुके हैं। 

More videos

See All