क्या है कई हजार करोड़ का स्टर्लिंग बायोटेक केस, जिसमें फंसा है अहमद पटेल का परिवार

पूर्व गृह मंत्री पी चिदंबरम के बाद अब कांग्रेस के रसूखदार नेता अहमद पटेल के परिवार पर सीबीआई और ईडी का शिकंजा कसता दिख रहा है. पहले दामाद और अब बेटे से मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) की टीम ने पूछताछ की. केंद्रीय जांच एजेंसियां  लोन घोटाला करने वाली गुजराती की फॉर्मा सेक्टर की कंपनी स्टर्लिंग बायोटेक के संचालकों से अहमद पटेल के बेटे और दामाद के संबंधों की जांच कर रही है.
Gujarat govt reshuffles 80 IAS officers
अहमद पटेल के बेटे फैसल पटेल के बयान को मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट(PMLA) के तहत ईडी ने दर्ज किया है. आरोप है कि बेटे फैसल और दामाद इरफान सिद्दीकी ने स्टर्लिंग बायोटेक घोटाले की धनराशि का इस्तेमामल मनी लॉन्ड्रिंग में किया. इरफान सिद्दीकी वकील हैं. उनकी शादी अहमद पटेल की बेटी मुमताज से हुई है.

More videos

See All