‘दीदी के बोलो’ अभियान का पहले ही महीने में दिखा व्यापक असर

राज्य की सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस के जनसंपर्क अभियान ‘दीदी के बोलो’ का पहले ही महीने व्यापक असर दिखा. इसे लोगों की भारी प्रतिक्रिया मिली है. 10 लाख से अधिक लोगों ने पार्टी नेतृत्व से संपर्क किया और अपनी शिकायतें दर्ज करायीं. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उनके अभियान को स्वीकारने पर राज्य के लोगों को धन्यवाद दिया है.
नारद स्टिंग मामला: लोकसभा अध्यक्ष से सीबीआइ ने किया संपर्क, तृणमूल के तीन सांसदों पर केस के लिए मांगी अनुमति
तृणमूल नेतृत्व की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि पिछले एक महीने में राज्यभर से 10,00,350 लोगों ने ‘दीदी के बोलो’ मंच के माध्यम से दीदी और उनके कार्यालय से संपर्क किया. आठ लाख 635 लोगों ने फोन कर दीदी को अपनी समस्या बतायी. वहीं वेबसाइट के जरिये एक लाख 99 हजार 715 लोगों ने अपनी परेशानी से अवगत कराया.

More videos

See All