नारद स्टिंग मामला: लोकसभा अध्यक्ष से सीबीआइ ने किया संपर्क, तृणमूल के तीन सांसदों पर केस के लिए मांगी अनुमति

सीबीआइ ने नारद स्टिंग ऑपरेशन मामले में तृणमूल कांग्रेस के तीन सांसदों और एक पूर्व सांसद के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी के लिए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से संपर्क किया है. अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी. एजेंसी ने तृणमूल कांग्रेस के तीन सांसदों सौगत राय, काकोली घोष दस्तीदार और प्रसून बनर्जी के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी मांगी है. पूर्व सांसद शु‍भेंदू अधिकारी हैं, जो फिलहाल पश्चिम बंगाल के परिवहन मंत्री हैं. वह तामलुक लोकसभा क्षेत्र प्रतिनिधित्व कर चुके हैं.
विधानसभा में विपक्ष बहस कराने पर अड़ा, नहीं पास हुआ एसएससी बिल
सौगत राय दमदम से सांसद हैं. वहीं काकोली बारासात क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करती हैं. प्रसून बनर्जी (64) हावड़ा से सांसद हैं. अधिकारियों ने कहा कि एजेंसी ने लोकसभाध्यक्ष से अनुरोध किया है कि वह इन नेताओं के खिलाफ मुकदमा चलाने की अनुमति दें. सूत्रों ने कहा कि अगर मंजूरी दी जाती है तो चारों नेताओं के नाम एजेंसी द्वारा आरोप पत्र में रखे जा सकते हैं.

More videos

See All