ब्रेस्ट कैंसर से लड़ते नक्सल इलाके में 11 सालों से कर रहीं ये काम, मिला CM भूपेश बघेल से सम्मान

सुकमा (Sukma) के कुन्ना इलाके में कार्यरत एक एएनएम (ANM) कार्यकर्ता पुष्पा तिग्गा को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल  (CM Bhupesh Baghel) ने सम्मानित किया है. नक्सल क्षेत्र (Naxal Area) में बेहतर कार्य करने पर उन्हे ये सम्मानित मिला. बता दें कि राजधानी रायपुर में आयोजित कायाकल्प 2018-2019 कार्यक्रम में सीएम बघेल ने पुष्पा तिग्गा को सम्मानित किया है.  एएनएम कार्यकर्ता पुष्पा तिग्गा पिछले 12 सालों से नक्सल प्रभावित क्षेत्र कुन्ना में काम कर रही है. वे खुद एक साल से ब्रेस्ट कैंसर (Breast Cancer) से जूझ रही हैं. बावजूद इसके वे लोगों को अपनी सेवाएं दे रही है.
पोला पर्व पर सीएम हाउस में सजे नंदी बैल, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दी बधाई
 मालूम हो कि कुन्ना ऐसा इलाका है जहां हर साल कोई न कोई बीमारी महामारी का रूप ले ही लेती है. पुष्पा की बीमारी के कारण विभाग ने उनका ट्रांसफर (Transfer) भी करना चाहा, लेकिन उन्होने मना कर दिया. इस स्वास्थ्य कार्यकर्ता को गांव वाले भी जाने नहीं देना चाहते. बीमार होने के बावजूद आज भी वे अपनी सेवाएं दे रही हैं. बतातें है कि ये नर्स अभी तक 50 डिलवरी भी करवा चुकी हैं. पुष्पा तिग्गा को छत्तीसगढ़ की फ्लोरेंस नाइटिंगेल (Florence Nightingale of Chhattisgarh) कहना शायद गलत नहीं होगा.

More videos

See All