पोला पर्व पर सीएम हाउस में सजे नंदी बैल, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दी बधाई

हरेली (Hareli) के बाद अब छत्तीसगढ़ सरकार (Chhattisgarh Government) सूबे के पारम्परिक त्यौहार पोरा-तीजा (Pola- Teej Festival)को बड़े ही व्यापक स्तर पर मना रही है.  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) के रायपुर (Raipur) स्थित सीएम निवास (CM House) पर पोला पर्व मनाया जा रहा है. इसके लिए मुख्यमंत्री निवास में विशेष इंतजाम (Special Arrangements) भी किया गया है. छत्तीसगढ़ की परंपरा (Tradition)और रीति-रिवाज (Customs and Traditions) के अनुसार सीएम हाउस में साज-सज्जा की गई है.
छत्तीसगढ़ के पूर्व CM अजीत जोगी पर गैरजमानती धाराओं में केस दर्ज
सूबे के पापंरिक व्यंजन (Traditional Food) तैयार किए गए है. नंदी बैलों को भी सजाया गया है.  प्रदेश के विधायक सहित मंत्री एक रैली भी निकाली जाएगी जो संस्कृति भवन तक जाएगी. कहा जा रहा है कि पहली बार छत्तीसगढ़ के पारंपरिक त्यौहार को सीएम हाउस में इतने व्यापक रुप में मनाया जा रहा है.

More videos

See All