अमित शाह सच्चे कर्मयोगी और भारत के असली लौह पुरुष हैं : मुकेश अंबानी

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने गृह मंत्री अमित शाह को ‘सच्चा कर्मयोगी’ और ‘भारत का असली लौह पुरुष’ बताया है. उन्होंने गुजरात के गांधीनगर स्थित पंडित दीनदयाल पेट्रोलियम विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में यह बात कही. हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक मुकेश अंबानी ने कहा, ‘अमित भाई, आप सच्चे कर्मयोगी हैं. आप भारत के असली लौह पुरुष हैं. गुजरात और भारत आपके जैसा नेता पाकर धन्य है.’
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी ने कहा, ‘नए भारत में ‘सरनेम’ नहीं, युवाओं की ‘क्षमता’ महत्वपूर्ण
समारोह में दिए अपने भाषण में मुकेश अंबानी ने यह भी कहा कि भारत सुरक्षित हाथों में है. रिलायंस कंपनी के प्रमुख ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भारत को पांच ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने की इच्छा का समर्थन किया. उन्होंने कार्यक्रम में शामिल छात्रों से कहा, ‘अपनी महत्वकांक्षाओं को कभी कम न होने दें. कभी बड़ा सपना देखने से न डरें. हमेशा आशावान रहें कि कल का भारत आपके सपने और आकांक्षाएं पूरी करने के लिए कई अवसर पैदा करेगा.’
वहीं, गांधीनगर से सांसद अमित शाह ने अपने भाषण में कहा, ‘2014 तक भारत की अर्थव्यवस्था को बचाने के कोई प्रयास नहीं किए गए. पिछले पांच सालों में हमने इसे दुनिया की सबसे तेजी बढ़ती अर्थव्यवस्था बनाया है.’ केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि 2014 से पहले देश में सरकारें सिर्फ चला करती थीं, लेकिन नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद देश को सुधारने का काम हुआ.

More videos

See All