जयराम ठाकुर ने दिया फिटनेस मंत्र : बोले – सेहत की ओर ध्यान देने से बीमारियां रहेंगी दूर

 देश भर के साथ हिमाचल में भी फिट इंडिया मूवमेंट की शुरुआत की गई। इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम से खेल दिवस पर लोगों को फिट रहने का संदेश दिया। सीएम जयराम ठाकुर  की मौजूदगी में अभियान की शुरुआत विधानसभा के लाइब्रेरी हॉल से की गई। इस अवसर पर सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि फिट इंडिया अभियान को लेकर प्रदेश में जिला स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं ताकि लोग फिट रहे और पूरी ऊर्जा के साथ काम कर सके।
लोग अपनी कामकाजी जिंदगी के चलते फिटनेस (Fitness) की तरफ ध्यान नहीं दे रहे है, जिससे वे बीमारियों की चपेट में आ जाते हैं। लोगों को स्वास्थ्य की तरफ ध्यान देने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने इससे पहले भी 21 जून को दुनिया भर में योग को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) मनाने की मुहिम को सफल बनाया। प्रदेश सरकार पीएम मोदी के आह्वान पर इस अभियान को वीडियो के माध्यम से स्कूलों में भी बच्चों तक पहुंचाने का प्रयास करेगी।

More videos

See All