
हरियाणा सरकार का बड़ा कदम, स्वास्थ्य सेवाएं सुधारेंगे तीन एप, वैक्सीन नहीं होंगी खराब
हरियाणा सरकार ने राज्य में बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के जिए महत्वपूर्ण कदम उठाया है। राज्य सरकार ने इसके लिए तीन हेल्थ एप लांच किए हैं। इसके साथी राज्य में अब वैक्सीन खराब नहीं होगी। इन एप के जरिये लोगों को समय पर बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जाएगी। स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त करने के लिए स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने 'ई-विन', 'सेफ डिलीवरी एप' और 'आशा सॉफ्ट मोबाइल एप्लिकेशन' लांच किया। इसकी मदद से 15 साल तक के बच्चों और गर्भवती महिलाओं को लगने वाले टीकों के कोल्ड चेन प्वाइंट्स पर नजर रखी जा सकेगी। यह इलेक्ट्रॉनिक वैक्सीन इंटेलिजेंस नेटवर्क (ई विन) देश में टीकाकरण सप्लाई चेन प्रणालियों को मजबूत करने के लिए अभिनव तकनीक है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा इसे संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (यूएनडीपी) के सहयोग से लागू किया गया है। यह मोबाइल एप राज्य के सभी कोल्ड चेन बिंदुओं के तापमान, स्टॉक तथा अन्य आवश्यक जानकारी प्राप्त कराने मे सहायक होगा।
सीएम मनोहर की जन आशीर्वाद यात्रा से बना चुनावी माहौल, बदलने लगे सियासी समीकरण
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सेफ डिलीवरी एप मातृ एवं नवजात बच्चों की सुरक्षा के साथ ही चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टाफ संबंधित तमाम जानकारियां उपलब्ध कराएगा। इस एप को अधिकारी अपने मोबाइल पर ऑनलाइन तथा ऑफलाइन भी प्रयोग कर सकेंगे। आशा सॉफ्ट मोबाइल एप्लिकेशन वेब आधारित मोबाइल एप है जो कि आशा वर्कर के कार्य प्रदर्शन, उनके भुगतान तथा इंसेटिव की भी निगरानी करेगा।
  सीएम मनोहर की जन आशीर्वाद यात्रा से बना चुनावी माहौल, बदलने लगे सियासी समीकरण
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सेफ डिलीवरी एप मातृ एवं नवजात बच्चों की सुरक्षा के साथ ही चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टाफ संबंधित तमाम जानकारियां उपलब्ध कराएगा। इस एप को अधिकारी अपने मोबाइल पर ऑनलाइन तथा ऑफलाइन भी प्रयोग कर सकेंगे। आशा सॉफ्ट मोबाइल एप्लिकेशन वेब आधारित मोबाइल एप है जो कि आशा वर्कर के कार्य प्रदर्शन, उनके भुगतान तथा इंसेटिव की भी निगरानी करेगा।

