प्रेसिडेंशियल फॉर्म ऑफ गवर्नमेंट की ओर बढ़ रहा देश : मुख्यमंत्री

देश की मौजूदा स्थिति पर तृणमूल सुप्रीमो व राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने फिर केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ जम कर हमला बोला. तृणमूल कांग्रेस छात्र परिषद के प्रतिष्ठा दिवस पर बुधवार को धर्मतला में गांधी मूर्ति के निकट आयोजित सभा में ममता ने देश को बचाने के लिए इस मंच से युवाओं को आने का आह्वान किया.
ममता ने कहा कि देश में अभी जो हालात हैं, उससे देश के प्रेसिडेंशियल फॉर्म ऑफ गवर्नमेंट की तरफ आगे बढ़ने का संकेत मिल रहा हैं. मुनाफे में चलने वाली केंद्र सरकार के अधीन कंपनियों का निगमीकरण कर केंद्र की सरकार लोगों से रोटी व नौकरी छीनने का प्रयास कर रही है
Mamata hits back after Dilip Ghosh's 'generations will disappear' remark
इस सुपर इमरजेंसी की स्थिति में देशभर में आगामी दिनों में सिर्फ एक चुनाव, एक राजनीतिक पार्टी व एक नेता का हीं अस्तित्व शेष रह जायेगा. चुनाव आयोग 2014 व 2016 में हुए चुनाव में खर्च का इतने दिन पुराना हिसाब 2019 के चुनाव के बाद अब पार्टी से मांग रही है. ऐसा करके विभिन्न पार्टी के अस्तित्व को मिटाने की कोशिश हो रही है.

More videos

See All