मोदी सरकार ने 75 नए मेडिकल कॉलेज बनाने को दी मंजूरी

केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में कई बड़े फैसलों को मंजूरी दी गई है. कैबिनेट की बैठक खत्म होने के बाद भाजपा नेता प्रकाश जावड़ेकर ने प्रेस कॉफ्रेंस में मीडिया को कैबिनेट द्वारा लिए गए फैसलों के बारे में बताया.
जावड़ेकर ने कहा, कैबिनेट की बैठक में 75 नए मेडिकल कॉलेज बनाने की मंजूरी दे दी गई है. ये सभी कॉलेज 2021-22 तक बनाने का लक्ष्य रखा गया है. इस कदम के बाद मेडिकल में एमबीबीएस की सीटों में 15,700 सीटें बढ़ जाएंगी.
यह भी पढ़ें: फिट इंडिया अभियान की आज शुरुआत करेंगे पीएम मोदी
केंद्रीय कैबिनेट ने चीनी के निर्यात को भी मंजूरी दे दी है. वित्त वर्ष 2019-20 के दौरान चीनी के अतिरिक्त स्टॉक का निर्यात किया जाएगा. गन्ना किसानों को 60 लाख मेट्रिक टन निर्यात के लिए 6268 करोड़ रुपये की सब्सिडी मिलेगी, ये पैसा सीधे किसानों के खाते में जाएगा.
प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि कैबिनेट ने सीडीआरआई की मंजूरी दे दी है. प्रधानमंत्री मोदी 23 सितंबर को यूएन में होने वाले जलवायु सम्मेलन में इसका उद्घाटन करेंगे.
केंद्रीय कैबिनेट की घोषणाओं को बताते हुए ऊर्जी मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि सरकार ने कोयला खनन क्षेत्र में 100 फीसदी एफडीआई को भी मंजूरी दे दी है. इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र में भी 100 फीसदी एफडीआई को मंजूरी दी गई है.
केंद्रीय कैबिनेट ने डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में 26 फीसदी एफडीआई को मंजूरी दी है.

More videos

See All