INCOME TAX DEPARTMENT: पूर्व CM भजनलाल के बेटे पर आयकर विभाग की कार्रवाई, 150 करोड की होटल जब्त

आयकर विभाग ने कार्रवाई करते हुए गुरुग्राम स्थित पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल के पुत्रों की होटल को बेनामी संपत्ति के तहत जब्त कर लिया है। बताया जा रहा है कि यह होटल 150 करोड़ रुपए की है। जांच के बाद खुलासा हुआ है कि ये बेनामी संपत्ति हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भजन लाल के बेटे और कांग्रेस नेता कुलदीप बिश्नोई और चंदर मोहन की बताई गई है। आयकर विभाग ने यह कार्रवाई बेनामी संपत्ति लेनदेन अधिनियम के तहत की है। आयकर विभाग की बेनामी निषेध इकाई ने यह कार्रवाई को अंजाम दिया है। बेनामी शेयरधारकों ने इस कार्रवाई के बाद कहा कि ब्रिटिश वर्जिन आइलैंड बिश्नोई परिवार के बेहद करीबी है।
सीएम की जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान कोसली में लठ बजने की आशंका- दुष्यंत चौटाला

More videos

See All