सीएम की जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान कोसली में लठ बजने की आशंका- दुष्यंत चौटाला

कोसली विधानसभा में बीते सोमवार को जेजेपी और बीएसपी का एक संयुक्त कार्यकर्ता सम्मेल्लन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जेजेपी सुप्रीमो एवं पूर्व सांसद दुष्यंत चौटाला ने कहा कि सीएम मनोहरलाल कि जनआशीर्वाद यात्रा जींद में अमित शाह के आगमन पर चौधरी बिरेंदर सिंह को एक लठ भेंट किया था। जिसके बाद कैथल, पानीपत और सोनीपत में लठ बजने शुरु हो गये। उन्होंने कहा कि कोसली में भी इस यात्रा में लठ बजने कि पूरी आशंका है।
हुड्डा के गढ़ में खट्टर की मजबूत दस्तक
इसके साथ ही चौटाला ने यह भी कहा कि सीएम यात्रा के रूट पर जिस तरीके से पोस्टर वार हो रहा है, उससे लगता है कि भाजपा में टिकट के लिए मारामारी मच रही है । वर्तमान विधायक के पोस्टर नदारद रहे, बीजेपी सरकार को घोटालों कि सरकार बताते हुए उन्होंने कहा कि सुद्धि छिपकली माछर ज्यादा खाए। उन्होंने कहा कि मीडिया तथा मनी पॉवर से भाजपा जनता को हाइजैक कर रही है। वहीं कांग्रेस कि गुटबाजी के बारे चौटाला ने कहा कि कांग्रेस बिखरी हुई है तथा इसमें 40 गुट है । उन्होंने दावा किया कि प्रदेश में आगामी सरकार बसपा-जेजेपी गठबंधन की सरकार बनेगी।

More videos

See All