बिहार ने केंद्र सरकार से मांगे 8000 करोड़ रुपये

राज्य सरकार ने केंद्र से नीर निर्मल योजना को मार्च, 2021 तक पूरा करनेे का लक्ष्य निर्धारित करने का अनुरोध किया है. दिल्ली में आयोजित सभी राज्यों के पीएचइडी मंत्रियों के सम्मेलन में बिहार के विभागीय मंत्री विनोद नारायण झा ने कहा कि बिहार के सभी परिवारों में हर घर नल जल योजनाओं के तहत 2020 तक नल के माध्यम से मुफ्त पेयजल पहुंचाने का लक्ष्य है. योजना पूरी हाेने के बाद पांच वर्षों तक एजेंसियों को रख-रखाव करना है. विभाग द्वारा कार्यान्वित की जा रही योजनाओं पर लगभग 16500 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है. 
कंपनियों के नये रजिस्ट्रेशन पर बनाये रखें नजर : सुशील मोदी
केंद्र सरकार द्वारा बिहार के लिए 8000 करोड़ रुपये देने का अनुरोध किया गया था. झा ने केंद्र से जल्द इस राशि के भुगतान की मांग की. सम्मेलन में भारत सरकार के जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से भी 2024 तक देश के सभी घरों में नल से जल पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है. इसको लेकर 15 अगस्त को घोषणा भी की गयी है. 

More videos

See All