aaj tak

आज 11बजे जेटली के घर जाएंगे मोदी, परिवार के लोगों से करेंगे मुलाकात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन देशों के दौरे के बाद मंगलवार को भारत लौटेंगे. स्वदेश लौटने के बाद पीएम मोदी पूर्व वित्त मंत्री दिवंगत अरुण जेटली के घर जाएंगे. पीएम सुबह 10 बजे अरुण जेटली के घर जाएंगे और उनके परिवार के लोगों से मुलाकात करेंगे.
कोर्ट ने पी चिदंबरम की सीबीआई हिरासत 30 अगस्त तक बढ़ाई
अरुण जेटली का लंबी बीमारी के बाद 23 अगस्त को निधन हो गया था. प्रधानमंत्री मोदी ने संयुक्त अरब अमीरात से अरुण जेटली के परिवार से बात की थी.
पीएम मोदी ने अरुण जेटली की पत्नी संगीता और उनके बेटे रोशन से बात की और संवेदना जाहिर की. जेटली के परिवार ने पीएम से कहा कि उन्हें अपना विदेश दौरा रद्द नहीं करना चाहिए.
बहरीन दौरे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली को याद करते हुए कह था कि 'सपनों को सजाना और सपनों को निभाना ऐसा लंबा सफर जिस दोस्त के साथ पूरा किया, वो दोस्त अरुण जेटली ने आज ही अपना देह छोड़ दिया.'
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली का लंबी बीमारी के बाद शनिवार को दिल्ली के एम्स में 66 वर्ष की उम्र में निधन हो गया था. अरुण जेटली की अस्थियां सोमवार को हरिद्वार की गंगा में विसर्जित किया गया.

More videos

See All