अनंत सिंह को ले JDU का बड़ा बयान: बताया लालू का 'पोसुआ', तेजस्‍वी का 'आइटम ब्‍वॉय'

बाहुबली निर्दलीय विधायक अनंत सिंह पर जेडीयू नेता व मंत्री नीरज कुमार ने जमकर हमला बोला है। बकौल नीरज, अनंत सिंह राष्‍ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के 'पोसुआ' तथा उनके बेटे तेजस्‍वी यादव की राजनीति के 'आइटम ब्‍वॉय' हैं। नीरज कुमार आइपीएस लिपि सिंह  द्वारा अनंत सिंह मामले में दिल्‍ली के साकेत कोर्ट  में जाने के लिए जेडीयू सांसद के स्‍टीकर वाली गाड़ी के उपयोग पर तेजस्‍वी के हमले पर प्रतिक्रिया दे रहे थे। 
क्‍या है मामला, जानिए 
विदित हो कि अनंत सिंह अपने पैतृक आवास से एके 47 (AK 47) व हैंड ग्रेनेड बरामदी के मामले में फरार चल रहे थे। इस दौरान तीन वीडियो जारी कर उन्‍होंने कहा था कि वे पुलिस नहीं, कोर्ट के समक्ष सरेंडर करेंगे। उन्‍होंने पुलिस पर जेडीयू के साथ मिलकर साजिश करने का भी आरोप लगाया था। इसके बाद जब अनंत सिंह ने शुक्रवार को दिल्‍ली के साकेत कोर्ट में सरेंडर किया तो अगले दिन उनकी पेशी के दौरान बाढ़ (पटना) की एएसपी लिपि सिंह वहां उपस्थित रहीं। उनके जेडीयू सांसद के स्‍टीकर वाली गाड़ी से कोर्ट जाने पर विपक्ष हमलावर हो गया है।