अभय चौटाला ने JJP और BSP को बताया गद्दार, बोले- विधानसभा चुनाव में 90 सीटों पर प्रत्‍याशी उतारेगी इनेलो

अभय सिंह चौटाला ने जननायक जनता पार्टी और बसपा पर बेहद तल्‍ख टिप्‍पणी की है. प्रकाश सिंह बादल द्वारा जेजेपी-इनेलो को एक करने के प्रयास को लेकर सवाल पूछा गया तो अभय चौटाला मीडिया पर ही भड़क गए. उन्‍होंने कहा कि जो जा चुके हैं, उनपर हमने फुलस्टॉप लगा दिया है. अभय ने कहा कि गद्दारों के लिए यहां (इनेलो में) कोई जगह नहीं है. कैथल पहुंचे इनेलो नेता एवं विधायक अभय चौटाला ने कहा कि इस बार इनेलो कैथल में 25 सितम्बर को ताऊ देवीलाल का जन्मदिवस 'सम्मान दिवस' के रूप में मनाएगी और इसके संयोजक पूर्व संसदीय सचिव रामपाल माजरा होंगे. इस रैली में मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा शिरकत करेंगे. इसके अलावा रैली में कई बड़े नेता पहुंचकर ताऊ देवी लाल को श्रद्धांजलि देंगे.
भाजपा सरकार में पिछड़े समाज के साथ हो रही बेइंसाफी : सैनी

अभय चौटाला ने बताया कि चंद्रबाबू नायडू, मुलायम सिंह यादव, पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को भी निमंत्रण भेजा जाएगा. रामपाल माजरा के निवास पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए अभय चौटाला ने कहा कि भाजपा गलतफहमी की शिकार है, जो 75 पार (विधानसभा चुनावों में सीट जीतने का लक्ष्‍य) की बात कर रही है. भाजपा के कार्यकर्ता 85 पार की बात करते हैं. इनकी गलतफहमी विधानसभा चुनावों में दूर हो जाएगी. सीएम मनोहरलाल खट्टर की जनसमर्थन यात्रा पर अभय चौटाला ने कहा कि मुख्‍यमंत्री ने पांच वर्षों में कुछ नहीं किया. जनता उनसे सवाल न पूछ ले, इसलिए वह इसपर पर्दा डालने के लिए यात्रा निकाल रहे हैं. विधानसभा चुनावों में किसी पार्टी से गठबंधन होने की संभावना पर अभय चौटाला ने कहा कि जेजेपी और बसपा गद्दार पार्टी है, जिन्होंने उन्हें धोखा दिया है

More videos

See All