मुख्यमंत्री मनोहर लाल की जन यात्रा के दौरान व्यक्ति ने किया आत्मदाह का प्रयास !

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की जन आशीर्वाद यात्रा आज सोनीपत के गांव राठधना पहुंची। लेकिन सीएम मनोहर लाल की इस जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान एक व्यक्ति ने अपने ऊपर तेल डालकर खुद को आग लगा दी। इसी बीच उसको बचाने के लिए आए तीन अन्य लोग भी इस आग की चपेट में आ गए।
30 अगस्त को कुरुक्षेत्र में होगा जजपा और बसपा का संयुक्त सम्मेलन
आत्मदाह की कोशिश करने वाले व्यक्ति का नाम राजेश बताया जा रहा है। घटना के बाद राजेश को पीजीआई रोहतक रेफर किया गया है। वहीं राजेश को बचाने के दौरान आग की चपेट में आए तीन अन्य लोगों की पहचान गांव राठधना के मुकेश, बेगा के चांद और कैलाना के रघुबीर के रूप में हुई है। बताया जा रहा है राजेश बेटों को ग्रुप डी में नौकरी नहीं मिलने से आहत था। मुख्यमंत्री ने दो बच्चों को ग्रुप डी में नौकरी लगवाने का वादा किया था। लेकिन बच्चों को नौकरी मिली नहीं तो उसने यह कदम उठा लिया। फिलहाल इस मामले में कुछ अधिक जानकारी नहीं मिल पाई है।

More videos

See All