अरुण जेटली के दृष्टिपत्र से हिमाचल भाजपा ने पाई थी बड़ी जीत

हिमाचल प्रदेश में वर्ष 2017 में हुए विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के स्वर्णिम दृष्टिपत्र को पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बनाया था। दृष्टिपत्र को जेटली ने 30 अक्टूबर 2017 को राज्य अतिथि गृह पीटरहॉफ शिमला से जारी किया था। इसके बाद भाजपा ने हिमाचल में पांच वर्ष तक सत्ता से दूर रहने के बाद धमाकेदार वापसी की थी।
पहली बार विधानसभा क्षेत्रों के लोगों की मांग और वहां की जरूरत के आधार पर अलग-अलग विधानसभा क्षेत्र के लिए अलग दृष्टिपत्र जारी किया गया था। अरुण जेटली की पहाड़ी राज्यों हिमाचल, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर के विकास के लिए बहुत सहानुभूति थी। यही कारण था कि 14वें वित्त आयोग के तहत हिमाचल के लिए विशेष प्रावधान किया गया। केंद्र सरकार की ओर से योजना और अनुदान आधारित मदद के स्थान पर हिस्सेदारी आधारित मदद का प्रावधान हुआ। विभाज्य संसाधनों का 42 फीसद बंटवारा किया गया जो 32 फीसद होता था।

More videos

See All