naidunia

नक्सल मामले पर गृहमंत्री शाह के सामने प्रजेंटेशन देंगे डीजीपी

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने नक्सल मामले को लेकर 26 अगस्त को बैठक बुलाई है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में प्रस्तावित इस बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और डीजीपी डीएम अवस्थी शामिल होंगे। डीजीपी छत्तीसगढ़ में चल रहे नक्सल ऑपरेशन की रिपोर्ट पेश करेंगे। साथ ही अतिरिक्त बटालियन की भी मांग करेंगे। सीएम बैठक से एक दिन पहले रविवार को दिल्ली रवाना होंगे।
गृह मंत्री के साथ बैठक की तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्री बघेल ने नक्सल अभियान की समीक्षा बस्तर आइजी से लेकर इंटेलिजेंस के अधिकारियों के साथ की है। डीजीपी अवस्थी ने बताया कि नक्सल प्रभावित जिलों में चल रहे विकास कार्यों, मोबाइल टॉवर निर्माण सहित नक्सल ऑपरेशन पर दिल्ली की बैठक में प्रजेंटेशन पेश करेंगे।

More videos

See All