ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के कर्मचारियों ने हड़ताल वापस ली, सरकार ने ली राहत की सांस

ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के कर्मचारियों ने अपनी 30 दिनों के लिए बुलाई गई हड़ताल को वापस ले लिया. कर्मचारियों को सरकार ने आश्वासन दिया कि उनकी चिंताओं को लेकर एक पैनल का गठन किया जाएगा.
सरकार निजी क्षेत्र की संस्थाओं के रूप में ऑर्डिनेंस फैक्ट्रियों के निजीकरण की योजना बना रही है, जिसके बाद देश भर की 41 ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के कर्मचारियों ने 20 अगस्त से हड़ताल पर जाने का फैसला किया था.
डिफेंस प्रोडक्शन डिपार्टमेंट के वरिष्ठ अधिकारियों और विभिन्न कर्मचारी महासंघों के प्रतिनिधियों के बीच हुई कई दौर की वार्ता के बाद हड़ताल को वापस ले लिया गया.
रक्षा मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “कर्मचारियों को फिर से कहा गया कि ऑर्डिनेंस फैक्ट्री बोर्ड के प्रस्तावित निगम की जांच की जा रही है. यह सभी 41 फैक्ट्रियों का मूल संगठन है.” उन्होंने कहा, “सभी कर्मचारी सोमवार से ड्यूटी ज्वाइन करेंगे.”
केंद्र सरकार ऑर्डिनेंस फैक्ट्रीयों को पब्लिक सेक्टर ईकाई में बदलना चाहती है जिससे उत्पादन, लाभ, प्रतिस्पर्धा और रोजगार को बेहतर किया जा सके.

More videos

See All