jagran

बादल की सलाह का भी नहीं हुआ असर, चुनावी रण में उतरे चौटाला चाचा और भतीजा

चौटाला परिवार में दूरी कायम है। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल की एकजुट होने की सलाह का पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला के परिवार के सदस्यों पर कोई असर होता दिखाई नहीं दे रहा। चौटाला की पत्नी स्नेहलता के अंतिम संस्कार की सभी रस्में पूरी होते ही चाचा अभय सिंह और भतीजे दुष्यंत चौटाला फील्ड में उतर गए। दोनों ने अपनी-अपनी पार्टियों की राजनीतिक गतिविधियां भी शुरू कर दी।
समझा जाता है कि राज्य में 20 अक्टूबर के आसपास विधानसभा चुनाव हो सकते हैैं। इसको लेकर चाचा अभय चौटाला ने अपनी पार्टी इनेलो और भतीेजे दुष्‍यंत चौटाला ने अपनी पार्टी जजपा के लिए गतिविधियां तेज कर दी हैं। दुष्यंत चौटाला और अभय चौटाला ने चुनाव से पहले 25 सितंबर को पूर्व उप प्रधानमंत्री स्व. ताऊ देवीलाल के अलग-अलग जयंती समारोह मनाने का ऐलान किया है। दुष्यंत चौटाला जननायक जनता पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के गठबंधन के बैनर तले रोहतक के महम में ताऊ देवीलाल की जयंती मनाएंगे।

More videos

See All