हुड्डा पर सस्‍पेंस गहराया, कांग्रेस में रहेंगे या देंगे झटका, बनाई 38 सदस्‍यीय कमेटी

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा काे लेकर सस्‍पेंस गहरा गया है। रोहतक रैली के बाद खामोश रहे हुड्डा ने नया कदम उठाया है। उन्‍हाेंने रोहतक की  रैली में की गई घोषणा के अनुरूप कमेटी का गठन कर दिया है। यह 38 सदस्यीय कमेटी हुड्डा और उनके समर्थकाें की आगे की राजनीतिक राह के बारे में फैसला करेगी। हुड्डा का कहना है कि कमेटी जो फैसला वह उसका पालन करेंगे। हुड्डा के इस कदम के बाद सवाल उठ गया है कि हुड्डा अलग राह चलेंगे या कांग्रेस में रहेंगे।
चर्चा है कि कमेटी की घोषणा से पहले भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने अपने बेटे दीपेंद्र हुड्डा के संग कांग्रेस के हरियाणा प्रभारी गुलाम नबी आजाद और वरिष्‍ठ कांग्रेस नेता अहमद पटेल से मुलाकात की। इस मुलाकात में क्‍या बात हुई इसका खुलासा नहीं हो पाया है, लेकिन, इसके बाद शाम को हुड्डा की ओर से 38 सदस्‍यीय कमेटी के गठन की घोषणा कर दी गई। इससे हुड्डा और हरियाणा कांग्रेस को लेकर सस्‍पेंस गहरा गया है

More videos

See All