श्रीक्षेत्र धाम के विकास के लिए मुख्यमंत्री पटनायक ने की 500 करोड़ की घोषणा

देश के चारों धामों में से एक श्रीक्षेत्र धाम पुरी के विकास के लिए मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने 500 करोड़ रुपये के पैकेज की घोषणा की है। इस राशि से शहर के रास्ता, ब्रिज, पार्किंग प्लेस एवं अन्य विकासमूलक कार्य किया जाएगा, मठों का पुनरुद्धार किया जाएगा। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की अध्यक्षता में शुक्रवार को लोकसेवा भवन में आयोजित बैठक में यह निर्णय लिया गया है। 
Odisha legislative assembly to go paperless soon
बैठक में लिए गए निर्णय के मुताबिक मालतीपाटपुर से जगन्नाथ बल्लभ मंठ को सेतु संयोग करने के लिए 190 करोड़ रुपया खर्च किया जाएगा। उसी तरह से जगन्नाथ बल्लभ मठ में बहुमंजिली पार्किंग व्यवस्था की जाएगी। बहुमंजिली पार्किंग के साथ यात्रियों की सुविधा के लिए विभिन्न दुकान बाजार की भी व्यवस्था की जाएगी। इस हेतु 180 करोड़ रुपया खर्च किया जाएगा। उसी तरह से श्रीमंदिर की सुरक्षा जोन में आने वाले मठों को अन्यत्र स्थानान्तरित किया जाएगा। अबड़ा योजना में मठों के पुनरुद्धार के लिए सरकार सहयोग करेगी। सुरक्षा में बाधित होने वाली दुकान एवं घरों को स्थानान्तरित किया जाएगा। इसके लिए सरकार घर मुहैया कराएगी। इसके अलावा मुषा नदी  को मंगला नदी के साथ जोड़ा जाएगा। मुषा नदी के किनारे पर्यटन विकास के लिए 85 करोड़ रुपया सरकार खर्च करेगी। 5 करोड़ रुपये कर अठरनला का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। उसी तरह सेउसी तरह से पुरी में मौजूद तीर्थ पुष्करिणी श्वेतागंगा, मार्कण्ड नरेन्द्र एवं इन्द्रद्यूम्न का पुनरुद्धार किया जाएगा। 

More videos

See All