बिहार पुलिस के बहाने आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने साधा मुख्यमंत्री पर निशाना, कहा

सूबे की राजनीति के साथ-साथ सोशल मीडिया पर लंबे अंतराल के बाद सक्रिय हुए आरजेडी नेता व बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री पर हमला बोला है. उन्होंने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा कि 'आप जानते है कि नहीं, 14 वर्ष से आपके अधीन बिहार पुलिस की ना बंदूक़ चलती है और ना ही जीप. अपराध खत्म करने की चिंता किसे है? जब पुलिस जानती है, हमारे सीएम साहब और उनकी टोली के जुबानी सुशासनी हमले इतने तेज है कि उन्हीं से अपराधी थर-थर कांप जाते हैं.'
पुलिस कस्टडी में बिहार के बाहुबली MLA अनंत सिंह, दिल्ली के साकेत कोर्ट में किया सरेंडर
मालूम हो कि सुपौल जिले के बलुआ में पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्रा के अंतिम संस्कार के मौके पर बिहार पुलिस की बंदूकों के एक साथ फेल होने पर भी उन्होंने मुख्यमंत्री को घेरा था. आज शुक्रवार को हाजीपुर में पुलिस जीप को धक्का लगाने को लेकर हमला बोला है. साथ ही कहा है कि 14 साल से राज भोगने के बाद भी आप इसका दोष पूर्ववर्ती सरकार को देने में स्वतंत्र है. एकमात्र यही तो आपकी उपलब्धि है कि अपनी नाकामियों को दूसरे के मत्थे जड़ दो.

More videos

See All