ANI

कब चलेगी वंदे भारत ट्रेन, जम्मू के लोग कर रहे हैं इंतजार

दिल्ली से कटरा के बीच चलाई जाने वाली सेमी हाई स्पीड वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के ट्रायल को एक महीने से अधिक का समय हो गया है। 22 जुलाई को ट्रेन का ट्रायल हुआ था। इसके बाद ट्रेन के चलाए जाने की कयास तेज हुए थे। 15 अगस्त से ट्रेन को दौड़ने की चर्चा थी, लेकिन राज्य में पनपे हालात के कारण ट्रेन के चलाने की कवायद फिलहाल ठप पड़ी है।22 जुलाई को दिल्ली से कटरा के बीच हुआ ट्रेन का ट्रायल सफल रहा था। इस जम्मू से कटरा के बीच ट्रेन की स्पीड में थोड़ी कमी पायी गई थी। वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को पटरी दौड़ने की कवायद को लेकर फिलहाल ठप है। इसका एक कारण राज्य में पनपे तनाव को भी माना जा रहा है।
यह भी पढ़ें: पूर्व CM की बेटी का अपहरण व 5 सैनिकों की हत्या मामले में टाडा कोर्ट में पेश होगा यासीन मलिक

हालांकि 15 अगस्त से ट्रेन को नियमित चलाए जाने के कयास चल रहे थे। 22 जुलाई को हुए ट्रेन ट्रायल के बाद सभी गतिविधियों का डॉक्यूमेंटेशन किया जाना था। फिरोजपुर डिविजन का भी कहना है कि अभी तक उनके पास ट्रेन को चलाने को कोई अधिकारिक जानकारी नहीं है। वहीं सीपीआरओ नॉर्दर्न रेलवे का भी कहना है कि अभी ट्रेन को चलाए जाने की कोई जानकारी नहीं है। ऐसे में लोगों को कटरा से दिल्ली के बीच आठ घंटे में सफर पूरा करने के लिए ओर इंतजार करना होगा।

More videos

See All