कांग्रेस के विधायक हर्षवर्धन चौहान ने क्यों मांगी सदन में माफी-जानिए

 मानसून सत्र में प्रश्नकाल समाप्त होने के बाद प्वाइंट ऑफ ऑर्डर के तहत भोरंज की विधायक कमलेश कुमार ने शिलाई के कांग्रेसी विधायक के बीते रोज कहे कुछ जाति सूचक शब्दों पर आपत्ति जताई और अपने शब्दों को वापस लेने की मांग की।
बता दें कि कांग्रेस के विधायक हर्षवर्धन चौहान  ने बीते रोज रिजर्व पंचायत प्रतिनिधियों पर टिप्पणी की थी और कहा था कि रिजर्व से कुछ महिलाएं व प्रतिनिधि पंचायतों में चुने कर जाते हैं, उनको योजनाओं की जानकारी नहीं होती है, उनको पंचायत सेक्रेटरी व जेई दबाने की कोशिश करते हैं। इस टिप्पणी पर विधायक कमलेश कुमारी ने आपत्ति जताई, जिसके बाद हर्षवर्धन चौहान ने सदन में माफी मांगी व अपने शब्द वापस ले लिए। साथ ही विधायक कमलेश कुमारी ने शब्दों को प्रोसीडिंग से बाहर निकालने का विधानसभा अध्यक्ष से आग्रह किया।