himachal abhi abhi

सुरेश भारद्वाज बोले, नर्सरी कक्षाओं के लिए सरकार नहीं करेगी एनटीटी की भर्ती

विधानसभा के मानसून सत्र में प्रश्नकाल के दौरान शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि नर्सरी कक्षाओं के लिए सरकार एनटीटी की भर्ती नहीं करेगी। नर्सरी कक्षाओं के बच्चों को पढ़ाने के लिए राजकीय प्राथमिक पाठशालाओं में नियुक्त अध्यापकों (जेबीटी) को समग्र शिक्षा हिमाचल प्रदेश द्वारा विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है ताकि नर्सरी कक्षाओं के बच्चों को उनके सीखने के कौशल के अनुसार शिक्षा दी जा सके। यह जानकारी सरकाघाट के विधायक कर्नल इंद्र सिंह और घुमारवीं के विधायक राजिन्द्र गर्ग के सवाल के जवाब में शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने दी।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि एनटीटी की भर्ती का प्रस्ताव सरकार के विचाराधीन नहीं है। शिक्षा मंत्री ने कहा कि मिड-डे मील योजना केंद्र प्रायोजित है, जिस के लिए 90: 10 के अनुपात में केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा खर्च वहन करने का प्रावधान है। मध्यान्ह भोजन पहली से आठवीं कक्षा के बच्चों को ही दिए जाने का प्रावधान है। फिर भी प्रदेश सरकार ने बजट का प्रावधान करने के लिए केंद्र सरकार से उठाया है, ताकि मध्यान्ह भोजन योजना नर्सरी कक्षा से ही शुरू की जा सके।

More videos

See All