Molitics Logo

CM भूपेश बघेल का आज जन्मदिन, NSUI ने किया 'कुपोषण के खिलाफ हल्ला बोल हाफ मैराथन' का आयोजन

सीएम बनने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज अपना पहला जन्मदिन विशेष आयोजनों की जगह सादगी पूर्ण तरीके से बंगले में रहकर ही मना रहे हैं। मुख्यमंत्री भूपेश के जन्मदिन पर एनएसयूआई ने 'कुपोषण के खिलाफ हल्ला बोल हाफ मैराथन' का कार्यक्रम आयोजन किया है। छत्तीसगढ़ में सरकार कुपोषण को दूर करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इस मैराथन में स्कूली बच्चे और आम लोग के साथ श्री बघेल भी आयोजन में शामिल होंगे।
छत्तीसगढ़ में सरकारी कर्मियों और पेंशनरों का महंगाई भत्‍ता बढ़ा
मैराथन सीएम हाऊस से शुरू होकर कलेक्ट्रेट चौक, भग​त सिंह चौक होते हुए वापस सीएम हाऊस में समाप्त होगी। एनएसयूआई ने इस मैराथन के लिए खास टीशर्ट बनवाई है जिसमें पीछे सीएम भूपेश दिख रहे हैं।